Aloo Pyaz Tamatar Ki Sabji

Print
5 from 55 votes

आलू प्याज टमाटर सब्जी

आलू प्याज टमाटर की सूखी सब्जी को बनाना बहुत ही आसान है ये सब्जी को आप बच्चों के लंच बॉक्स , जो ऑफिस जा रहे उनके लंच बॉक्स में बना कर रख सकते हैं | लंच में दाल चावल रोटी के साथ आलू प्याज टमाटर की सब्जी बना सकते है | तो आइये देखते हैं की आलू प्याज टमाटर की सूखी सब्जी कैसे बनायी जाती है |
Course Main Course
Cuisine Indian
Keyword aloo pyaz aur tamatar ki sabji, aloo pyaz tamatar ki sabji, aloo pyaz tamatar ki sabji kaise banaye, aloo pyaz tamatar ki sabzi dry, aloo tamatar pyaz ki sabji kaise banai jati hai, how to make aloo pyaz tamatar ki sabzi
Prep Time 10 minutes
Cook Time 10 minutes
Total Time 20 minutes
Servings 4
Calories 155kcal
Author Anamika Mishra

Ingredients

  • 5 आलू
  • 1 tbsp गरम मसाला
  • ½ tbsp लाल मिर्च पाउडर
  • नमक स्वादानुसार
  • 1 tbsp सब्जी मसाला
  • 1 टमाटर बारीक कटा हुआ
  • 1 tbsp जीरा
  • 1 प्याज बारीक कटा हुआ
  • 2 -3 tbsp हरा धनिया बारीक काटा हुआ
  • 2 tbsp तेल

Instructions

  • आलू को सबसे पहले प्रेशर कुकर में 3 -4 सीटी आने तक उबाल लीजिये
  • आलू को छीलकर चाकू छोटे छोटे टुकड़े का लीजिये
  • एक पैन को गैस पर रखिये और 2 चम्मच तेल डालें
  • तेल गरम होने के बाद हींग डाल दें , जीरा डाल दीजिये जीरा भुनने के बाद
  • प्याज भुनने के बाद टमाटर डाल दें थोड़ा सा नमक डाल दे जिससे टमाटर जो हैं वो गल जायेगे
  • अब सब्जी मसाला , लाल मिर्च पाउडर नमक डाल दें और थोड़ा सा पानी डाल दें और मसलों को मिक्स कर दें और ढक्कन लगा कर 2 मिनट के लिये
  • 2 मिनट बाद ढक्कन हटा दें मसालों में तेल ऊपर आ गया है तो मसाला भुन गया है अब गरम मसाला डाल दें और चला दें
  • अब आलू डाल दें और चला दें 2 मिनट तक थोड़ा सा नमक और डालकर चला दीजिये 1 मिनट तक चलाते रहे और अब हरा धनिया डालकर चला दीजिये
  • आलू प्याज टमाटर की सब्जी बनकर तैयार है तो बनाइये और खाइये

Video