Gulab Jamun Recipe

Print
5 from 55 votes

गुलाब जामुन

गुलाब जामुन तो हर किसी को किसी को पसंद आते है, यदि आपका मन भी करे गुलाब जामुन खाने का तो आप घर में ही गुलाब जामुन मिल्क मेड पाउडर से भी बना सकते हैं | गुलाब जामुन को मिल्क मेड पाउडर से बहुत आसान तरीके से बनाया जा सकता है, तो आइये देखते है गुलाब जामुन कैसे बनाये जाते है |
Course Dessert
Cuisine Indian
Keyword Gulab Jamun, Gulab Jamun Banana, Gulab Jamun Banane Ka Tarika, Gulab Jamun Calories, Gulab Jamun Making, Gulab Jamun Recipe, Gulab Jamun Recipe in Hindi, Gulab Jamun Video
Prep Time 5 minutes
Cook Time 15 minutes
Rest Time 1 hour
Total Time 1 hour 20 minutes
Servings 6
Calories 112kcal
Author Anamika Mishra

Ingredients

  • 250 grm मिल्क मेड पाउडर
  • 250 grm चीनी
  • 5 pes इलाइची पीस लीजिये
  • तेल तलने के लिये
  • 2 cup पानी

Instructions

  • सबसे पहले चाशनी रेडी करते है एक भगोने में पानी लीजिये और गैस ऑन कर दें अब चीनी दाल दें और 5 मिनट तक उबाल लीजिये अब पिसी इलाइची डालकर 3 मिनट तक और पका लें चाशनी
  • अब मिल्क मेड पाउडर को एक बाउल में थोड़ा थोड़ा पानी डालते हुए सॉफ्ट Dough तैयार करे और अब छोटी छोटी लोई (Ball) बना लें हाथों में घी लगाकर |
  • अब कढ़ाई में तेल गर्म करे और जो लोई है उन्हें डालकर गोल्डन ब्राऊन होने तक तल लीजिये और टिशू पेपर पर निकल लीजिये
  • अब चाशनी में गुलाब जामुन डालकर 1 घंटे के लिए भिगो दें
  • लीजिये घर पर स्वादिस्ट गुलाब जामुन तैयार है

Video