Crispy Sweet Corn Recipe

Print
5 from 55 votes

क्रिस्पी स्वीट कॉर्न

आप लोगों क्रिस्पी स्वीट कॉर्न का नाम तो सुना ही होगा, सभी लोगों को बहुत पसंद आते है | क्रिस्पी स्वीट कॉर्न खाने के लिए लोग रेस्ट्रों या बार्बिक नेशन जाते है तो क्यों ना बार्बिक नेशन जैसे क्रिस्पी स्वीट कॉर्न घर पर ही बनाये जाये और हेल्दी और फ्रेश भी | तो आइये देखते है कि क्रिस्पी स्वीट कॉर्न कैसे बनाये जाते है |
Course Appetizer, Snack
Cuisine Indian
Keyword crispy corn, Crispy sweet corn
Prep Time 5 minutes
Cook Time 15 minutes
Total Time 20 minutes
Servings 2
Calories 518kcal
Author Anamika Mishra

Ingredients

  • 1 कप स्वीट कॉर्न
  • ½ tbsp काली मिर्च
  • ½ tbsp अमचूर पाउडर ऑप्शनल
  • नमक स्वादानुसार
  • 2 tbsp कॉर्न फ्लोर
  • 2 tbsp चावल का आटा मैदा भी ले सकते हैं

Instructions

  • पैन में पानी भर कर गैस ऑन करें और नमक डाल दें
  • पानी गरम होने पे कॉर्न डाल दें 5 मिनट तक उबाल लीजिये
  • 5 मिनट तक ना उबले तो 3 मिनट और उबाल लें
  • और कॉर्न को निकाल लीजिये
  • अब कॉर्न फ्लोर दाल दें , काली मिर्च ,चावल आटा सारी चीजों को अच्छे से मिक्स कर दें
  • अब एक छन्नी से छान लें जिससे एक्स्ट्रा पाउडर निकल जाये
  • कढ़ाई में तेल गरम होने दे और कॉर्न को डाल दें और गोल्डन ब्राउन होने तक तल लीजिये
  • तलने के बाद टिशू पेपर पर निकाल लीजिये
  • कुरकुरे से क्रिस्पी कॉर्न बनकर तैयार हैं

Video

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *