राइस खीर
आप सभी को आज मैं बताने जा रही प्रेशर कुकर में खीर कैसे बनायीं जाती | सभी को बहुत अच्छी लगती है | जब भी कोई फेस्टिवल होता है खीर तो बनती है आइये देखते है कैसे बनाई जाती है |
Servings 4
Calories 235kcal
Ingredients
- 1/2 कप राइस
- 1 कप मिल्क
- 1/2 कप चीनी
- 1 tbsp इलायची पाउडर
- 3-4 pcs बादाम
Instructions
-
सबसे पहले राइस को धोकर प्रेशर कुकर में डाल दें और 1 कप पानी डाल के 1 सीटी आने दें
-
भाप जब निकल जाये गैस फिर ऑन करे और अब उसमे मिल्क डालकर चला दें चीनी भी डाल दें
-
5 मिनट तक पकने दें अब इलायची पाउडर डाल दें
-
कटे हुए बादाम डालकर चला दें गैस बंद कर दें, आप कोई भी ड्राई फ्रूट्स लें सकते है जैसे काजू, पिश्ता व मखाने
-
एक बाउल में निकाल लें और खाएं सभी को खिलाये
Video
Notes
खीर को आप फ्रिज में भी रख दें ठंडी खीर खानें में बहुत स्वादिस्ट लगती है