Matar Paneer Recipe

Print
5 from 55 votes

मटर पनीर

मटर पनीर तो सभी को बहुत पसंद होती है | जब भी कोई फेस्टिवल या बर्थडे आने वाला होता है मटर पनीर की सब्जी बनायी जाती है | ये सब्जी खाने में भी बहुत टेस्टी होती है | तो आइये देखते है कि ये कैसे बनाया जाता है |
Course Main Course
Cuisine Indian
Keyword matar paneer, matar paneer banane ki vidhi, matar paneer ki sabji, matar paneer recipe hindi, matar paneer recipe restaurant style, matar paneer recipe video, matar paneer video, mutter paneer recipe, mutter paneer recipe in hindi
Prep Time 5 minutes
Cook Time 15 minutes
Total Time 20 minutes
Servings 2
Calories 451kcal
Author Anamika Mishra

Ingredients

  • नमक स्वादानुसार
  • 1 tbsp धनिया पाउडर
  • 1/2 tbsp हल्दी पाउडर
  • 1 tbsp पनीर मसाला
  • 1/2 tbsp लाल मिर्च पाउडर
  • 1 कप मटर उबली हुई
  • पनीर क्यूब्स में कटी हुई
  • 1/2 tbsp जीरा
  • अदरक एक टुकड़ा
  • 1 प्याज
  • 1 टमाटर
  • 2-3 tbsp तेल
  • हरी धनिया बारीक कटी हुई

Instructions

  • टमाटर , अदरक ,प्याज को पीस लीजिये
  • एक पैन को गैस रखे और गैस ऑन करे पैन जब गर्म हो जाये 2 tbsp तेल डालकर पनीर के टुकड़ों को हल्का सुनहरा होने तक फ्राई का लीजिये
  • अब उसी पैन में तेल डालकर जीरा भून लीजिये जो पेस्ट तैयार किया उसे डालकर भून लें अब सारे मसालें दाल लें लाल पाउडर , हल्दी पाउडर ,धनिया पाउडर , पनीर मसाला डालकर मिक्स करे
  • मसालें को 3 मिनट तक भूनें
  • अब 1/2 ग्लास पानी लीजिये ग्रेवी के लिये
  • अब मटर डालकर ढक कर 4 मिनट तक पका लें
  • फिर ढक्कन हटा कर पनीर डाल दें और इसे भी ढककर 2 मिनट तक पका लीजिये
  • ढक्कन हटा कर गैस बंद दीजिये सब्जी बनकर तैयार
  • अब एक बाउल में निकल कर हरे धनिया से गार्निश करे और रोटी के साथ ,पूरी , चावल ,नान के साथ खा कर एन्जॉय करिये

Video