Namak Pare (Semi) Recipe

Print
5 from 55 votes

नमक पारे

दोस्तों आज मैं बताने जा रही हूँ नमक पारे कैसे बनाये जाते है | जब भी होली आती है तो हर घर में नमक पारे बनाये जाते है | या जब भी चाय के साथ कुछ खाने का मन हो तो क्रिस्पी नमक पारे बनाइये | आइये देखते हैं नमक पारे कैसे बनाये जाते जाते है |
Course Snack
Cuisine Indian
Keyword Namak Pare Recipe
Prep Time 15 minutes
Cook Time 10 minutes
Total Time 25 minutes
Servings 4
Calories 152kcal
Author Anamika Mishra

Ingredients

  • 1 कप मैदा
  • नमक स्वादानुसार
  • 1/2 tbsp अजवाइन
  • तेल तलने के लिये

Instructions

  • सबसे पहले मैदे में नमक, अजवाइन, 1 tbsp तेल डाल दीजिये और आपस में सारी चीजें मिला दें
  • अब थोड़ा थोड़ा पानी डालते हुए मैदे का डो तैयार कर लीजिये और 10 मिनट के लिये ढककर रख दें
  • अब मैदे के डो से दो लोइयाँ कर लीजिये और बेल लीजिये बेलने के बाद चाकू से लम्बे शेप में कट लगाइये और फिर बीच बीच में छोटे शेप में कट लगाइये
  • एक कढ़ाई में तेल डाल कर गर्म करें तेल गर्म होने बाद जो नमकपारे हैं उन्हें डाल दें और हल्के गोल्डेन ब्राऊन होने तक तल लीजिये और टिशू पेपर पर निकाल लीजिये
  • अब बनाइये चाय और नमक पारे के साथ खाकर एन्जॉय करिये

Video