Golgappa Recipe

Print
5 from 55 votes

गोलगप्पा (पानी पूरी)

गोलगप्पा तो सभी को खाने में अच्छे लगते हैं | गोलगप्पा को पानी पूरी , पानी के बताशे भी बोलते हैं जब कभी गोलगप्पा खाने का मन होता हैं तो यही मन होता की चलो बहार खा कर आये | लेकिन अब आप घर भी बहार जैसे गोलगप्पा बना सकते हैं | इसे बनाना बहुत ही आसान है तो आइये देखते हैं की गोलगप्पा कैसे बनाये जाते है |
Course Snack
Cuisine Indian
Keyword gogappe ki recipe, golgappa recipe, golgappa recipe in hindi, golgappe recipe, pani puri recipe, pani puri recipe in hindi, puchka recipe
Prep Time 10 minutes
Cook Time 15 minutes
Total Time 25 minutes
Servings 4
Calories 2000kcal
Author Anamika Mishra

Ingredients

  • ½ कप आटा
  • ½ कप सूजी ( रवा )

Instructions

  • अब एक बाउल में आटा को ले लीजिये और थोड़ा थोड़ा पानी हुए आटे का डो तैयार करे और 15 मिनट धक कर दें
  • आटे के डो से दो लोइया बना लें और रोटी के शेप में लीजिये
  • आपके घर में कोई छोटा ढक्कन हो उससे गोल गोल कट कर लीजिये
  • आप गोलगप्पे को गोल भी बेल लीजिये या लम्बे आकर में बेल लीजिये
  • अब कढ़ाई में तेल गरम होने दें और एक गोगप्पा डालें और मीडियम आंच पर तल लीजिये
  • अगर आप पहली बार बना रही हैं तो एक एक करके तले
  • 4 -5 गोलगप्पे डाल करके तल सकते हैं
  • गोलगप्पा बनकर तैयार है तो बनाइये और गोलगप्पा का पानी बनाकर खाइये और सभी को खिलाइये

Video